Covid-19 in India: केरल में 20 हजार से ज्यादा नए मामले, जानें- दिल्ली और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों का क्या है हाल

Covid-19 in India मुंबई में रविवार को 354 नए कोरोना के ​​​​मामले और 7 मौतें दर्ज की गईं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई में 188 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इसके साथ ही राज्य का रिकवरी रेट 97 फीसदी हो गया है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:08 AM (IST)
Covid-19 in India: केरल में 20 हजार से ज्यादा नए मामले, जानें- दिल्ली और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों का क्या है हाल
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 22 मामले दर्ज किए गए

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में कोरोना के नए मामलों में तीन दिनों से मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है। देश के बाकी राज्यों की अपेक्षा केरल में कोरोना के नए मामलों में अभी कमी नहीं आ रही है। अकेले केरल में रोजाना 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार शाम को जारी हुए केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 20,240 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 29,710 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए हैं और 67 लोगों की इससे मौतें हुईं हैं। राज्य के आंकड़ों के अनुसार केरल में अभी कोरोना के 2 लाख 22 हजार 255 (2,22,255) सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 41 लाख 30 हजार 065 (41,30,065) लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते राज्य में अब तक 22,551 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

वहीं, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर 1,190 नए कोरोना के नए ​​​​मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना के चलते 11 मौतें दर्ज की गईं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 लाख 29 हजार 985 (20,29,985) हो गई है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 15,110 है।

मुंबई में कोरोना के 354 नए मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 3,623 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 64 लाख 97 हजार 877 (64,97,877) हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि महामारी से 46 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1 लाख 38 हजार 142 (1,38,142) पर पहुंच गई। वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को 354 नए कोरोना के ​​​​मामले और 7 मौतें दर्ज की गईं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई में 188 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इसके साथ ही राज्य का रिकवरी रेट 97 फीसदी हो गया है। शहर में कुल कोरोना संक्रमित ​​​​मामलों की संख्या 7 लाख 35 हजार 506 (73,5056) है। साथ ही 4,823 कोरोना के सक्रिय ​​​​मामले बने हुए हैं।

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना से नहीं हुई किसी की मौत

इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। रविवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 22 मामले दर्ज किए गए और 44 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल ​​​​मामलों की संख्या 14 लाख 38 हजार 233 हो गई है। 14 लाख 12 हजार 760 (14,12,760) लोग दिल्ली में अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 390 है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार पांचवें दिन इस बीमारी से कोई मौत नहीं हुई। दिल्ली में कोरोना से ​​​​मरने वालों का आंकड़ा 25,083 है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले

वहीं, उत्तर प्रदेश में रविवार को पिछले 24 घंटों के अंदर 21 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना की वसूली दर 98.7 फीसद हो गई है।

गौरतलब है कि रविवार सुबह आठ बजे जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 28,591 नए मामलों के साथ 338 लोगों की मौत हुई है। साथ ही बीते 24 घंटे में 34,848 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं।

chat bot
आपका साथी