केरल में ठहरा मानसून, तीन-चार दिन में पहुंचेगा कर्नाटक

चक्रवाती तूफान मोरा के असर के कारण इस बार मानसून 30 जून को ही केरल पहुंच गया था।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sun, 04 Jun 2017 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jun 2017 09:20 PM (IST)
केरल में ठहरा मानसून, तीन-चार दिन में पहुंचेगा कर्नाटक
केरल में ठहरा मानसून, तीन-चार दिन में पहुंचेगा कर्नाटक

नई दिल्ली, जेएनएन। तय समय से दो दिन पहले पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में ही ठहरा है। आमतौर पर मानसून 1 जून को केरल के जरिये भारतीय भूभाग में प्रवेश करता रहा है। लेकिन चक्रवाती तूफान मोरा के असर के कारण इस बार यह 30 जून को ही केरल पहुंच गया था।

इसकी वजह से पिछले पांच-छह दिन से केरल व तमिलनाडु के कुछ जिलों और समूचे पूर्वोत्तर में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों में मानसून समूचे केरल व तमिलनाडु में छाने के साथ ही कर्नाटक में प्रवेश कर जाएगा।

यह भी पढ़ेंः भारत और पाकिस्‍तान पहुंचा तूफान, आप भी नहीं रहेंगे इससे अछूते

यह भी पढ़ेंः तटरक्षक बल ने डूबते जहाज से 27 को बचाया

chat bot
आपका साथी