दादरी के एनटीपीसी में पकड़ा गया तेंदुआ का बच्‍चा

ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को लगातार सूचित किए जाने के बाद दादरी के एनटीपीसी में तेंदुए का बच्‍चा पकड़ा गया है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी की कई दिनों से यहां तेंदुआ देखा जा रहा है। इससे पहले सोमवार को भी एनटीपीसी के पास तेंदुआ देखा गया था, लेकिन अभी

By Sumit KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 02:38 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 02:50 PM (IST)
दादरी के एनटीपीसी में पकड़ा गया तेंदुआ का बच्‍चा

दादरी। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को लगातार सूचित किए जाने के बाद दादरी के एनटीपीसी में तेंदुए का बच्चा पकड़ा गया है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी की कई दिनों से यहां तेंदुआ देखा जा रहा है। इससे पहले सोमवार को भी एनटीपीसी के पास तेंदुआ देखा गया था, लेकिन अभी यह तेंदुआ नहीं पकड़ा गया है, बल्कि वन विभाग ने उसके बच्चे को पकड़ा है।

प्लांट के आसपास तेंदुए को लगातार देखे जाने से वहां रहने वाले ग्रामीण भयभीत हैं। उन्हें हमेशा अनहोनी की आशंका रहती है। यह केवल आज का मामला नहीं है तेंदुआ होने की शिकायत ग्रामीण करीब छह महीने से कर रहे हैं। तेंदुए को बच्चे को पकड़े जाने के बाद भी ग्रामीणों में भय है कि अभी भी बड़ा तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से बाहर है।

पढ़ें - जान की बाजी लगा पिता ने तेंदुए के मुंह से 8 साल के बेटे को छुड़ाया

पढ़ें - दून हाई-वे पर गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुआ की मौत

chat bot
आपका साथी