माल्या के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट ने जारी किया वारंट

किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले 17 बैंकों की ओर से दायर अवमानना याचिका पर माल्या के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 27 Jan 2017 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jan 2017 07:55 PM (IST)
माल्या के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट ने जारी किया वारंट
माल्या के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट ने जारी किया वारंट

बेंगलुरु, प्रेट्र। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले 17 बैंकों की ओर से दायर अवमानना याचिका पर माल्या के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

जस्टिस जयंत पटेल और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने कहा कि माल्या ने इस मामले में अपने वादे का उल्लंघन किया है। अदालत के अनुसार, विजय माल्या और उनकी कंपनियों ने कहा था कि वे यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड की अपनी शेयर पूंजी ब्रिटिश कंपनी डियाजियो को हस्तांतरित नहीं करेंगे। लेकिन, इस मामले में अंडरटेकिंग देकर उसका उल्लंघन किया गया।

विजय माल्या और 6 अन्य लोगों पर सेबी ने लगाया बैन, शेयर बाजार में नहीं कर सकेंगे लेनदेन

इससे पहले विजय माल्या को अदालत ने समन जारी किया था। उनको 19 जनवरी को अदालत के समक्ष पेश होना था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। गौरतलब है कि माल्या पिछले साल मार्च में ही बकाया ऋण का मसला उठने के बाद ब्रिटेन चले गए थे और तब से वहीं रह रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।

सेबी के आरोपों पर विजय माल्या ने दी तीखी प्रतिक्रिया, आरोपों को आधारहीन बताया

chat bot
आपका साथी