बेंगलुरू में आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन- पीपीआई किट के साथ 12 हजार मासिक वेतन के लिए की मांग

कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट और 12000 रुपये मासिक वेतन की मांग की है। आशा कार्यकर्ता ने कहा कि हमने कई अन्य सरकारी कार्यालयों को मांग पत्र भेजे हैं लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

By Pooja SinghEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 12:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 12:55 PM (IST)
बेंगलुरू में आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन- पीपीआई किट के साथ 12 हजार मासिक वेतन के लिए की मांग
बेंगलुरू में आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन- पीपीआई किट के साथ 12 हजार मासिक वेतन के लिए की मांग

बेंगलुरु,एएनआइ। कर्नाटक के ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर से जुड़े आशा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बेंगलुरु में आज प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट और 12,000 रुपये मासिक वेतन की मांग की है। आशा कार्यकर्ता ने कहा कि "हमने कई अन्य सरकारी कार्यालयों को मांग पत्र भेजे हैं, लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।"। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के शिवकुमार ने आशा कार्यकर्ताओं का समर्थन किया है। उन्हंने पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद करने की उम्मीद जताई है। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से आशा कार्यकर्ता को प्रत्येक महीने 6 हजार रुपये वेतन मिलता है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 42 हजार आशा कार्यकर्ता हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कार्यकर्ताओं ने वारियर्स की तरह काम किया है और लगातार कर रही हैं। इस दौरान की आशा कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें भी सामने आई।

chat bot
आपका साथी