साध्‍वी प्राची के बयान 'मुस्‍लिम मुक्‍त भारत' पर J&K एसेंबली में हंगामा

विहिप नेता साध्‍वी प्राची के द्वारा दिए गए बयान ‘मुस्‍लिम-फ्री इंडिया’ पर जम्‍मू व कश्‍मीर के संसद में जमकर हंगामा हुआ।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 09 Jun 2016 03:27 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jun 2016 03:36 PM (IST)
साध्‍वी प्राची के बयान 'मुस्‍लिम मुक्‍त भारत' पर J&K एसेंबली में हंगामा

श्रीनगर (प्रेट्र)। कुछ दिनों पहले विश्व हिंदू परिषद नेता साध्वी प्राची ने रुडकी में अपने बयान में ‘मुस्लिम-फ्री इंडिया’ की बात की थी। प्राची के इस विवादित बयान ने जम्मू व कश्मीर के संसद में जमकर हंगामा हुआ।

प्रश्नकाल के दौरान स्वतंत्र एमएलए शेख अब्दुल राशिद ने यह मुद्दा उठाया जिसमें उन्होने सरकार से पूछा 'साध्वी के विवादित बयान ‘मुस्लिम-मुक्त भारत’ का क्या मतलब है, क्या ये आपका ‘देश बदल रहा है’ जैसा ही है।' उनके इस बात का उनका समर्थन कांग्रेस सदस्यों ने किया।

मालेगांव धमाका : साध्वी प्रज्ञा की जमानत का NIA नहीं करेगी विरोध

कांग्रेस एमएलए जीएम सरूरी ने कहा, ‘मुस्लिम-मुक्त भारत क्या है?" क्या वे गुजरात (2002) दंगे को दोहराना चाहते हैं?’ उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह (भाजपा) ने कहा यह बयान अखबारों में आया और ऐसे कमेंट करना सही नहीं है। भारत सेक्युलर देश है जहां सभी धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं।

अब मुस्लिम मुक्त भारत का निर्णय लेना होगाः साध्वी प्राची

कल जम्मू कश्मीर विधायी काउंसिल, ऊपरी सदन में रुडकी में साध्वी प्राची द्वारा दिग गए विवादित बयान पर हंगामा हुआ। हमेशा विवाद पैदा करने के लिए जानी जाने वाली साध्वी प्राची ने अपने बयान में एक बार ‘कांग्रेस फ्री इंडिया’ की बात की थी और अब मुस्लिमों से देश की आजादी वाले बयान ने विवाद को जन्म दिया है।

chat bot
आपका साथी