भारत में हिंदी न्यूज पोर्टल की सरताज बनीं जागरण डॉट कॉम

जागरण समूह की हिंदी समाचार वेबसाइट ने सफलता के झंडे गाड़ते हुए लंबी छलांग लगाई है। जागरण डॉट कॉम ने भारत में काम कर रही सभी वेबसाइटों के बीच रैंकिंग में जबरदस्त सुधार करते हुए 35वें पायदान से 20वें पायदन पर पहुंच गई है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Fri, 22 May 2015 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 02:33 PM (IST)
भारत में हिंदी न्यूज पोर्टल की सरताज बनीं जागरण डॉट कॉम

नई दिल्ली । जागरण समूह की हिंदी समाचार वेबसाइट ने सफलता के झंडे गाड़ते हुए लंबी छलांग लगाई है। जागरण डॉट कॉम ने भारत में काम कर रही सभी वेबसाइटों के बीच रैंकिंग में जबरदस्त सुधार करते हुए 35वें पायदान से 20वें पायदन पर पहुंच गई है।

यही नहीं जागरण हिंदी पोर्टल (जागरण डॉट कॉम) ने भारत में सभी हिंदी सामाचार साइटों को पछाड़ते हुए शीर्ष पर अपनी जगह बना ली है। सभी वेबसाइटों के डाटा रिकॉर्ड करने वाली काम्सकोर कंपनी द्वारा 15 अप्रैल को जारी हुए आंकड़ों में यह परिणाम सामने आए।

साथ ही शिक्षा से जुड़ी जानकारी को लेकर जागरण सबसे बेहतर साबित हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक व विस्तृत जानकारी समेटे यह वेबसाइट भारत की नंबर वन साइट बन गई है। विश्वसनीयता व सफलता का सिलसिला यही नहीं थमा, स्वास्थ के क्षेत्र में तमाम अहम जानकारी जुटाकर जन जन तक पहुंचाने वाली भारत की दूसरी सबसे लोकप्रिय वेबसाइट बनी ।

chat bot
आपका साथी