आयकर विभाग 300 विदेशी खाताधारकों के खिलाफ चलाएगा मुकदमा

कालेधन के मामले में आयकर विभाग ने 300 विदेशी खाताधारकों के खिलाफ मुकदमा चलाने की कवायद शुरू कर दी है।

By Sachin kEdited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 12:14 AM (IST)
आयकर विभाग 300 विदेशी खाताधारकों के खिलाफ चलाएगा मुकदमा

नई दिल्ली। कालेधन मामले में सरकार ने जेनेवा स्थित एचएसबीसी बैंक में खाता रखने वाले जिन 627 लोगों के नाम सुप्रीम कोर्ट में पेश किए, उनमें से करीब 300 के खिलाफ आयकर विभाग मुकदमे की कार्यवाही शुरू करेगा। इस सूची में 235 नाम मुंबई निवासियों के हैं। इनमें से 90 खाताधारकों पर मुंबई में आयकर विभाग कार्यवाही करेगा।

अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने विशेष जांच दल (एसआइटी) से आयकर कानून की दो धाराओं के तहत मुकदमे की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह किया। मुकदमा चलाने की इजाजत धारा -277 (जांच के दौरान फर्जी ब्योरा) और 276 डी (दस्तावेज पेश करने में नाकामी) के तहत मांगी गई है, ताकि विभाग ईडी और सीबीआइ जैसी दूसरी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सूचनाएं साझा कर सकें।

सूत्रों ने कहा कि विभाग इनमें से कुछ खाताधारकों से 200 करोड़ रुपये पहले ही कर के रूप में बरामद कर चुका है। अन्य से भी 200-300 करोड़ रुपये कर और दंड के रूप में वसूला जा सकता है। कालाधन मामले के 120 लोगों के खिलाफ पहले ही मुकदमा चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि मुकदमा चलाने की अनुमति देने पर एसआइटी सहमत है।

chat bot
आपका साथी