झट से बनेगा तत्काल टिकट, दोगुनी होगी स्पीड

तत्काल टिकटों के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर अब और अधिक तेजी से टिकट बन सकेंगे। आइआरसीटीसी 10 दिनों के भीतर अपने नेक्स्ट जेनरेशन सर्वर की क्षमता दोगुनी करने जा रहा है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2015 02:55 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2015 07:40 AM (IST)
झट से बनेगा तत्काल टिकट, दोगुनी होगी स्पीड

लखनऊ, निशांत यादव। तत्काल टिकटों के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर अब और अधिक तेजी से टिकट बन सकेंगे। आइआरसीटीसी 10 दिनों के भीतर अपने नेक्स्ट जेनरेशन सर्वर की क्षमता दोगुनी करने जा रहा है। सिंगापुर से पांच नए सर्वर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंच रहे हैं, जिसे आइआरसीटीसी अपने सर्वर से जोड़कर ई-टिकट जारी करने की क्षमता में दोगुनी वृद्धि करने जा रहा है।

आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर अभी तीन करोड़ आइडी पंजीकृत हैं। रोजाना 15 हजार नई आइडी आइआरसीटीसी पर बन रही है। इस समय प्रतिदिन देश भर में करीब 10 लाख रिजर्वेशन टिकट बनते हैं। इसमें से भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ही 4.5 से पांच लाख टिकट बना रहा है।

तत्काल के समय सुबह 10 से 12 बजे तक ही आइआरसीटीसी 1.50 लाख से अधिक टिकट बना रहा है। आइआरसीटीसी मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी संदीप दत्ता के मुताबिक आइआरसीटीसी के सर्वर से प्रति मिनट पहले जहां 7200 ई टिकट बनते थे वह अब 14 हजार के करीब बन रहे हैं।

इसे आइआरसीटीसी प्रति मिनट 20 से 24 हजार ई-टिकट बनाएगा। अब तक सुबह 10 बजते ही पर्सनल आइडी पर टिकट बनाते समय वेबसाइट ठप हो जाती थी, जिससे छुटकारा मिलेगा।

पढ़ेंः अब टिकट के लिए नहीं छूटेगी ट्रेन

पढ़ेंः ट्रेन में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

chat bot
आपका साथी