त्‍योहारी सीजन में दिल्‍ली में नकली नोटों का बड़ा खेप उतारने की तैयारी

त्‍योहारों का सीजन करीब है। ऐसे में बाजार में नकली नोटों की आमद के मद्देनजर खुफिया एजेंसियां और दिल्ली पुलिस ने तलाशी तेज अभियान तेज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नकली नोटों के कारोबार का सरगना इकबाल काना और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी आफताब बाटकी ने

By Sanjay BhardwajEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2015 09:31 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2015 04:47 PM (IST)
त्‍योहारी सीजन में दिल्‍ली में नकली नोटों का बड़ा खेप उतारने की तैयारी

नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन करीब है। ऐसे में बाजार में नकली नोटों की आमद के मद्देनजर खुफिया एजेंसियां और दिल्ली पुलिस ने तलाशी तेज अभियान तेज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नकली नोटों के कारोबार का सरगना इकबाल काना और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी आफताब बाटकी ने सड़क और हवाई रास्ते से राजधानी में नकली नोटो का बड़ी खेप भेजने की तैयारी की है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, पुलिस को शक है कि नकली नोटों लेकर आने वाले बिहार से सटे भारत-नेपाल सीमा और भारत-बांग्लादेश सीमा से ट्रेन के रास्ते दिल्ली आएंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देजनर भी नकली नोटों की भारी आपूर्ति होने की संभावना है। रिपोर्ट में खुफिया सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। जिन नकली नोटों को लाए जाने की तैयारी है वे 100 और 500 के नोट हैं।

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस बिहार से आने वाली सभी ट्रेनों पर कड़ी नजर रख रही है। पुलिस ने दिल्लीवासियों को त्योहार में खरीदारी के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने तथा भारी नकदी लेन-देन से बचने की सलाह दी है। आरबीआइ और अन्य संबंधित एजेंसियों के अनुमान के अनुसार भारत में विभिन्न रास्तों से 1200 से 1500 करोड़ रुपये तक नकली नोट पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

पढ़ें : भारत में खपाने के लिए बांग्लादेश से आए थे 10 लाख के जाली नोट, पढ़ें...

पुलिस को इस बात की सूचना है कि बाटकी और काना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ की इस सिलसिले में मदद करते आए हैं, लेकिन पुलिस को और भी कई लोगों के नामों की जानकारी मिली है जो कि इन कोशिशों का एक प्रमुख हिस्सा हैं। इन नामों में असलम चौधरी, शुभा भाई, शेख साफी और सिकंदर के नाम काफी अहम हैं। जिन रास्तों से भारत में नकली नोटों की आपूर्ति की जाती है उनमें अरब देश, बांग्लादेश, नेपाल, बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और चीन अहम हैं।

इस साल की शुरुआत में नकली नोटों के एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ था। पुलिस ने शाहजहां शेख उर्फ टुन्नू को उसके 2 साथियों के साथ पकड़ा था। टुन्नू पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है। उसे 20 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच ने बैंकॉक के रास्ते नकली नोटों की तस्करी के एक रास्ते का भी पता लगाया था और 11 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया था।

ज्वाइंट सीपी (क्राइम) रविंद्र यादव ने हमसे बातचीत में बताया कि हमारे पास जानकारी है कि आने वाले दिनों में तस्कर दिल्ली में नकली नोट लाने की तैयारी में हैं। हम नकली नोटों के मालदा नेटवर्क में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। यह नेटवर्क काफी सुनियोजित है। मालादा नेटवर्क में जो लोग नकली नोटों की खेप को आगे तक पहुंचाने का काम लेते हैं वे अपनी पहचान छुपाने और छिपने में माहिर होते हैं। यहां तक कि वे कूरियर्स से सीधे संपर्क बनाने से भी बचते हैं।

chat bot
आपका साथी