बरेली में अनुसूचित जाति के युवक को देवस्थल पर चढऩे से रोका... पढ़े पूरा मामला

प्रसाद लेने गए अनुसूचित जाति के युवक को दबंग पिता-पुत्र ने देवस्थल पर चढऩे से रोक दिया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 05:44 PM (IST)
बरेली में अनुसूचित जाति के युवक को देवस्थल पर चढऩे से रोका... पढ़े पूरा मामला
बरेली में अनुसूचित जाति के युवक को देवस्थल पर चढऩे से रोका... पढ़े पूरा मामला

बरेली(जेएनएन)। प्रसाद लेने गए अनुसूचित जाति के युवक को दबंग पिता-पुत्र ने देवस्थल पर चढऩे से रोक दिया। विरोध करने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। बुधवार को थाना पहुंचे एसपी देहात से घायल युवक ने शिकायत की। उन्होंने कोतवाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बरखना हरचंदपुर की है। मंगलवार शाम गांव स्थित देवस्थल पर हवन हुआ था। गांव के लोगों ने चंदा एकत्र कर प्रसाद वितरण का इंतजाम किया था। इस बीच गांव में अनुसूचित जाति के मुकेश कुमार हवन उपरांत वहां प्रसाद लेने पहुंच गए। आरोप है कि जगदीश प्रसाद व उनके पुत्र ह्रदेश कुमार ने उन्हें देवस्थान पर चढऩे से रोक दिया। जब विरोध किया तो पिता-पुत्र ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। वह घायल हो गए।

मुकेश कुमार ने बताया कि देवस्थान पर हुए कार्यक्रम के आयोजन में 100 रुपये चंदे के रूप में उसने भी दिए थे। अनुसूचित जाति का होने के कारण उसे देवस्थल पर चढऩे नहीं दिया। बुधवार को एक जांच के सिलसिले में एसपी देहात थाना आए थे। पीडि़त ने उन्हें शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी