हाईप्रोफाइल ड्रामा: मेजर ने मांगे हनीमून पर खर्च हुए साढ़े सात लाख रुपये

मेजर ने मानसिक प्रताड़ना की एवज में 25 लाख रुपये और हनीमून पर खर्च किए गए साढ़े सात लाख रपये दिलाने की भी गुहार लगाई है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 09:40 AM (IST)
हाईप्रोफाइल ड्रामा: मेजर ने मांगे हनीमून पर खर्च हुए साढ़े सात लाख रुपये
हाईप्रोफाइल ड्रामा: मेजर ने मांगे हनीमून पर खर्च हुए साढ़े सात लाख रुपये
इंदौर, नईदुनिया। सीएसपी की पत्नी और आर्मी मेजर के विवाह का मामला थाने के बाद कुटुंब न्यायालय पहुंच गया है। मेजर ने वकील के माध्यम से आर्य समाज में हुए विवाह को शून्य घोषित कराने का आवेदन दिया है। मानसिक प्रताड़ना की एवज में 25 लाख रुपये और हनीमून पर खर्च किए गए साढ़े सात लाख रुपये दिलाने की भी गुहार लगाई है। सीएसपी की पत्नी को गिफ्ट किए गए सवा लाख के जेवर भी वापस मांगे।

न्यायालय ने सीएसपी की पत्नी को इस संबंध में नोटिस जारी कर तलब किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई। इस पर कोर्ट ने उसे एक्स पार्टी (एक पक्षीय) घोषित कर दिया। अब कोर्ट पांच मार्च को मेजर के बयान दर्ज करेगी।

फर्जी शादी का यह हाईप्रोफाइल ड्रामा 19 जनवरी को उस वक्त सामने आया था जब दिल्ली निवासी मेजर अंकुर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि इंदौर में पदस्थ रहे एक सीएसपी की पत्नी और महिला एवं बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी ने खुद को कुंवारी बताकर प्रेमजाल में फंसाया और आर्य समाज में शादी भी रचा ली। जाली आईडी और मार्कशीट बनाकर शादी का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया।

मामले की शिकायत अन्नपूर्णा थाने पर हुई थी। इसमें कहा था कि अंकुर सिंह की मुलाकात सीएसपी की पत्नी से सोशल मीडिया के जरिए हुए थी। उसने खुद को 24 वषर्षीय बताया, जबकि वह 46 साल की है। मेजर से विवाह के बाद महिला उसके साथ हनीमून मनाने अंडमान भी गई थी। उसने कई जगह पर खुद को मेजर की पत्नी के रूप में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया।

140 पन्नों की जांच शुरू, मेजर को बयान देने बुलाया
अन्नपूर्णा पुलिस ने भी रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है। मेजर को बयान के लिए बुलाया गया है। टीआई के मुताबिक मेजर अंकुर ने 140 पन्नों की शिकायत की है, जिसमें महिला से सोशल मीडिया पर हुई चैटिंग, टूर के फोटो, फ्लाइट के टिकट और कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग शामिल है। नगर निगम और आर्य समाज से भी रिकॉर्ड मांगा गया है। मेजर फिलहाल इम्फाल में पदस्थ हैं। 

उधर, महिला की शिकायत पर तेजाजीनगर पुलिस दुष्कर्म की जांच कर रही है। टीआई के मुताबिक महिला ने खंडवा रोड स्थित जिस रेस्त्रां में दुष्कर्म कर वीडियो बनाने की शिकायत की है, उसकी तस्दीक की गई है। भोपाल स्थित लेक व्यू होटल से भी रिकॉर्ड मांगा गया है। पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं।
chat bot
आपका साथी