कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे शिक्षक

देश में कई स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर्स में तब्दील कर दिया गया है बेड से लेकर पानी समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2020 09:58 AM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 09:58 AM (IST)
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे शिक्षक
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे शिक्षक

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच फ्रंटलाइन वॉरियर्स अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं। डॉक्टर्स के अलावा इस कड़ी में शिक्षकों भी काफी योगदान दे रहे हैं। देश में कई स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर्स में तब्दील कर दिया गया है बेड से लेकर पानी समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए लगाए गए कैंपों में भी खाने की देख-रेख के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

दिल्ली के शिक्षकों की क्वारंटाइन सेंटर्स में लगी ड्यूटी

दिल्ली सरकार ने सैकड़ों शिक्षकों को क्वारंटाइन सेंटर्स में तैनात किया है। दिल्ली सरकार राज्य के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर रही है जिसमें शिक्षक फ्रंटलाइन वॉरियर के तौर पर काम कर रहे हैं। क्वारंटाइन सेंटर्स में ड्यूटी के अलावा शिक्षकों और स्कूलों के हेड मास्टर 421 स्कूलों में राशन के वितरण की देखरेख कर रहे हैं और इनकी निगरानी में लगभग 350 स्कूलों में जरूरतमंदों के लिए खाना बनाया जा रहा है, जिसके वितरण की जिम्मेदारी भी इन्हीं लोगों को दी गई है। इसी तरह अन्य जिलों में भी शिक्षकों की ड्यूटी क्वारंटाइन सेंटर्स में लगाई गई है।

छात्रों को ऑनलाइन दे रहे क्लासेज

वहीं दूसरी तरफ छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए शिक्षक उन्हें ऑनलाइन क्लासेज दे रहे हैं। शिक्षक अपने घरों से ही छात्रों का कोर्स कंप्लीट करवा रहे हैं। इसके अलावा जो छात्र बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं उनकी भी मदद कर रहे हैं। छात्र परीक्षा से जुड़ी कोई भी समस्या का समाधान ऑनलाइन ही अपने टीचर्स से मांग सकते हैं।

गूगल ने भी दिया सम्मान

शिक्षकों के इस योगदान के लिए गूगल ने भी उनको सम्मान दिया है। कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे शिक्षकों के लिए गूगल ने एक खास डूडल बनाया है। गूगल हर रोज कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए एक खास डूडल बना रहा है औरआज उसने शिक्षकों के लिए यह खास डूडल बनाया है। इसके जरिए वह उन टीचर्स को थैंक्यू बोल रहा है जो घर रहकर बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं।

गूगल Thank You Coronavirus Helpers थीम के तहत हर दिन नए डूडल बनाता है और ऐसे समय में जनता की मदद कर रहे लोगों को थैंक्यू कहता है। इससे पहले डॉक्टर्स, डिलावरी बॉयज समेत कई डूडल बनाकर धन्यवाद बोल चुका है। इसी क्रम में आज शिक्षकों को गूगल ने इस खास तरीके से सम्मान दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है, ऐसे में स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं। शिक्षक अपने घरों से ऑनलाइन बच्चों को पढ़ा रहे हैं ताकि किसी भी तरह उनकी पढ़ाई का नुकसान ना हो।

chat bot
आपका साथी