एयर इंडिया : दुबई जा रहे विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 190 से अधिक यात्री

विमान इंजन में गड़बड़ी के चलते रनवे पर घूम गया और उसका एक टायर फट गया।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 08:51 AM (IST)
एयर इंडिया : दुबई जा रहे विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 190 से अधिक यात्री
एयर इंडिया : दुबई जा रहे विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 190 से अधिक यात्री

कोझिकोड(प्रेट्र)। एयर इंडिया का एक विमान सोमवार को दुबई के लिए उड़ान भरते समय केरल के करीपुर एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया।

इस विमान में 190 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान इंजन में गड़बड़ी के चलते रनवे पर घूम गया और उसका एक टायर फट गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। एयरपोर्ट के निदेशक के जर्नादनन ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब उड़ान संख्या एआइ-सी937 उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंची।

विमान के पायलट ने बाएं इंजन में गड़बड़ी की सूचना दी। इंजन में किसी खराबी के चलते विमान झटके से रनवे पर मध्य लाइन से बायीं ओर मुड़ गया। विमान का बायां टायर रनवे के लैंप से टकराकर फट गया। हालांकि पायलट ने विमान पर दोबारा नियंत्रण पा लिया। विमान में सवार सभी 191 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। इस घटना के चलते चार उड़ानें प्रभावित हुईं।

सीएम के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर से सोमवार को एक पक्षी टकरा गया। इसके चलते हेलीकॉप्टर की एचएएल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई।

एसीपी पी नागेश कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सीएम और गृहमंत्री जी परमेश्वरा समेत पांच लोग सवार थे। वे सभी सुरक्षित हैं। ये सभी बेंगलुरु से हासन जिले के श्रावणबेलगाला जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः लैंडिंग के वक्‍त रनवे पर फिसला विमान, बाल-बाल बचे यात्री

chat bot
आपका साथी