गोवा के सीएम ने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के आरोप को नकारा

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने उन आरोपों को नकार दिया है, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने नर्सो को धूप में हड़ताल न करने की सलाह दी थी। मुख्यमंत्री ने ऐसी किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इंकार किया है। उन्होंने बुधवार को कहा, 'आंदोलन कर रही नर्सो को

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 06:39 PM (IST)
गोवा के सीएम ने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के आरोप को नकारा

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने उन आरोपों को नकार दिया है, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने नर्सो को धूप में हड़ताल न करने की सलाह दी थी। मुख्यमंत्री ने ऐसी किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इंकार किया है। उन्होंने बुधवार को कहा, 'आंदोलन कर रही नर्सो को मैं जानता हूं।

मैंने कभी शादी के प्रस्ताव या इससे संबंधी कोई टिप्पणी नहीं की। मैंने सिर्फ निजी राय दी थी क्योंकि वे लड़कियां पहले भी मेरे पास आ चुकी थीं, लेकिन कल जब मैंने उन्हें देखा तो उनमें पहले से अंतर दिख रहा था। हालांकि मैंने शादी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।'

वह बोले, 'कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमारी बातचीत को अपने मोबाइल फोन में रिकार्ड किया है, यदि किसी को भी यह लगता है कि मैंने ऐसी टिप्पणी की होगी तो वे रिकार्डिग की जांच कर सकते हैं।' गोवा में नर्से और 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मी अपने मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से भूख हड़ताल पर हैं।

दक्षिण भारत की महिलाओं पर शरद यादव ने की बेहूदा टिप्पणी

'नेताजी' ने जज को कहा मूर्ख, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा जेल

chat bot
आपका साथी