एक अप्रैल से सीधे बैंक खाते में जाएगी केरोसीन की सब्सिडी

एलपीजी सिलेंडर पर दी जानेवाली सब्सिडी को बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करने की सफल योजना के बाद अब सरकार केरोसीन पर दी जानेवाली सब्सिडी पर भी यही योजना लागू करने जा रही है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2016 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2016 09:51 AM (IST)
एक अप्रैल से सीधे बैंक खाते में जाएगी केरोसीन की सब्सिडी

नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर पर दी जानेवाली सब्सिडी को बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करने की सफल योजना के बाद अब सरकार केरोसीन पर दी जानेवाली सब्सिडी पर भी यही योजना लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत अब एक अप्रैल से सब्सिडी रेट पर केरोसीन खरीदनेवालों को सीधे बैंक अकाउंट में ही सब्सिडी मिला करेगी।

नकद सब्सिडी की रकम वही होगी जो पीडीएस पर दिए जाने वाले केरोसीन तेल यानि 12 रुपये और मार्केट दर पर मिलनेवाले केरोसीन तेल यानि 43 रुपये का अंतर होगा।

ऐसा करने से केरोसीन तेल पर पिछले साल 2014-15 में दी गई 24 हजार 799 करोड़ रूपये की सब्सिडी में कटौती करने में सरकार को मदद मिलेगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कई राज्य सरकारें अपने कुछ चयनित जिलों में केरोसीन पर दी जानेवाली सब्सिडी को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की इस योजना को लागू करने के लिए सामने आई है।

ये भी पढ़ें- सब्सिडी खत्म, संसद की कैंटीन में अब 30 रुपये में मिलेगी 18 की थाली

ये स्कीम एक अप्रैल से छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में जबकि हरियाणा के पानीपत और पंचकूला में लागू की जाएगी। जबकि, हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन और ऊना, तो वहीं झारखंड के चतरा, गिरीडीह, पूर्वी सिंहभूमि, हजारीबाग, जामताड़ा और खुंटी में लागू होगी।

इसके अलावे, मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, हरदा, खांडवा और बुरहानपुर जबकि, महाराष्ट्र के अमरावती, लातूर तो पंजाब के तरनतारन, पठानकोट, मोहाली में लागू होगी।

जबकि, राजस्थान के तीन जिले पाली, झूनझूनू और कोटा में इस योजना की शुरुआत की जाएगी।

ये भी पढ़ें- यदि अापके पास है एलपीजी कनेक्शन, तो नहीं मिलेगी केरोसिन में सब्सिडी

आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि शुरु में किसी तरह की दिक्कतों से बचने के लिए लाभार्थी को केरोसीन खरीदते वक्त उसे एडवांस में ही उसके एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी