नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का निधन

पड़ोसी देश नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा अब नहीं रहे। वे 87 साल के थे। बुधवार को गुड़गांव के निजी अस्पताल मेदान्ता मेडी सिटी में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली।वे दिल की बिमारी से ग्रसित थे और यहां 2 अप्रैल से भर्ती थे।

By anand rajEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 12:20 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 02:26 PM (IST)
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का निधन

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा अब नहीं रहे। वे 87 साल के थे। बुधवार को गुड़गांव के निजी अस्पताल मेदान्ता मेडी सिटी में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली।वे दिल की बिमारी से ग्रसित थे और यहां 2 अप्रैल से भर्ती थे।

सूर्य बहादुर थापा का जन्म 21मार्च 1928 को नेपाल में हुआ था। अपने पचास साल की राजनीति के दौरान वे पांच बार नेपाल के प्रधानमंत्री रहे। इस दौरान वे तीन बार अलग-अलग राजाओं के काल में भी प्रधानमंत्री रहे।

थापा ने राजनीति की शुरूआत 1950 में छात्र जीवन के दौरान की थी। 1958 में वे एडवाइजरी काउंसिल के चेयरमैन बने। इसके बाद 1959 में वे उच्च सदन के लिए चुने गए।

सूर्य बहादुर थापा पहली बार 1963 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने और 1964 तक रहे। इसके बाद वे 1965–69, 1979–83, 1997–98 और फिर 2003-04 के दौरान भी प्रधानमंत्री बने। थापा नेपाल के पंचायती व्यवस्था के सबसे पहले प्रधानमंत्री थे।

ये भी पढ़ेंः एवरेस्ट के नीचे से नेपाल पहुंचेगी चीनी ट्रेन

ये भी पढ़ेंः भारत की 750 एकड़ भूमि पर नेपालियों का हो गया कब्जा

chat bot
आपका साथी