वसुंधरा में लगी आग, देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडि़यां

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्‍टर छह के आदित्‍य सिटी फ्लैट में आग लग गई है। आग इतनी जबरदस्‍त है कि कई फीट तक आग की लपटें उठ रही थी और पूरे इलाके में धुंआ फैल गया है। दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 02:04 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 02:29 PM (IST)
वसुंधरा में लगी आग, देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडि़यां

गाजियाबाद। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर छह के आदित्य सिटी फ्लैट में आग लग गई है। आग इतनी जबरदस्त है कि कई फीट तक आग की लपटें उठ रही थी और पूरे इलाके में धुंआ फैल गया है। दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

आग लगने के बाद गुस्साए लोगों का आरोप है कि अगर दमकल की गाडि़यां समय से मौके पर पहुंच जाती तो ज्यादा नुकसान से बचाया जा सकता था। अभी तक आग लगने की कारणों का पता नहीं लगा है, लेकिन पुलिस प्राथमिक जांच में आग की वजह शॉट सर्किट बता रही है।

आग के कारण लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों ने बताया कि आग पहले एक फ्लैट में लगी थी, लेकिन बुझाने में देरी होने के कारण यह फैल गई तथा आसपास के दो और फ्लैट खाक हो गए।

पढ़ें - कानपुर की एक टेनरी में आग लगने से दो की मौत

पढ़ें - छत्तीसगढ़ में फिर नक्सली वारदात, आग के हवाले 18 गाडिय़ां

chat bot
आपका साथी