Tamil Nadu Fire: पांच अप्रैल को कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाने पर चेन्नई में लगी आग

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से आग लगने की खबर सामने आई है। दरअसल पांच अप्रैल को अर्णवूर इलाके में कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाने पर कूड़े के ढेर में आग लग गई।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 09:51 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 10:16 AM (IST)
Tamil Nadu Fire: पांच अप्रैल को कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाने पर चेन्नई में लगी आग
Tamil Nadu Fire: पांच अप्रैल को कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाने पर चेन्नई में लगी आग

चेन्नई, एएनआइ। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से आग लगने की खबर सामने आई है। दरअसल, पांच अप्रैल को अर्णवूर इलाके में कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाने पर कूड़े के ढेर में आग लग गई। तेजी से बढ़ती आग को रोकने के लिए तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना में किसी के भी हताहत या घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 130 करोड़ की जनता से पांच अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइटें बंद करके टॉर्च, मोमबत्ती और दीये जलाने की अपील की थी। देशवासियों ने पीएम की इस अपील का अनुसरण किया और ठीक 9 बजे दीए, टॉर्च और मोमबत्ती से जग को रोशन कर दिया है, लेकिन इस दौरान दिवाली जैसा एहसास भी देखने को मिला। दीए, मोमबत्ती और टॉर्च के साथ-साथ कुछ लोगों ने पटाखे भी जलाए। बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी अपील में पटाखे जलाने कोई अपली नहीं की थी,लेकिन कुछ लोगों ने  पटाखे जलाए।

बता दें कि इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इस वक्त देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। कोविड-19 का प्रसार तेजी से देश में फैल रहा है। अबतक देश 60 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई है जबकि 3000 के पार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इस बीमारी का अभी कोई इलाज नहीं मिल पाया है। 

इस वक्त  भारत ही नहीं दूनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी इस वायरस से लड़ रहा है। अमेरिका में इस वायरस से 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। चीन के वुहान से फैले इस वायरस की चपेट में 200 से ज्यादा देश शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर इस वायरस से 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

chat bot
आपका साथी