फेसबुक ने दो भारतीय छात्रों को दिया 60 लाख का पैकेज

इलाहाबाद। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान [ट्रिपलआइटी] के दो छात्रों को दिग्गज सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने 60 लाख रुपये सालाना नौकरी का पैकेज ऑफर किया है। ये मेधावी हैं अंकित गुप्ता और योगेश शर्मा। दोनों बीटेक इनफारमेशन टेक्नोलॉली के छात्र हैं। इस बार भी ट्रिपलआइटी का प्लेसमेंट 100 फीसद रहा है। इनमें से 70 फीसद छात्र ऐसे हैं जिन्हें 12 से 60 लाख रुपये के बीच का वार्षिक पैकेज मिला है।

By Edited By: Publish:Wed, 31 Jul 2013 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2013 07:21 PM (IST)
फेसबुक ने दो भारतीय छात्रों को दिया 60 लाख का पैकेज

इलाहाबाद। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान [ट्रिपलआइटी] के दो छात्रों को दिग्गज सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने 60 लाख रुपये सालाना नौकरी का पैकेज ऑफर किया है। ये मेधावी हैं अंकित गुप्ता और योगेश शर्मा। दोनों बीटेक इनफारमेशन टेक्नोलॉली के छात्र हैं। इस बार भी ट्रिपलआइटी का प्लेसमेंट 100 फीसद रहा है। इनमें से 70 फीसद छात्र ऐसे हैं जिन्हें 12 से 60 लाख रुपये के बीच का वार्षिक पैकेज मिला है।

ट्रिपलआइटी के निदेशक डॉ. एमडी तिवारी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2012-2013 में गूगल, फेसबुक, माक्रोसॉफ्ट, वॉलमार्ट, याहू, अमेजन, वैरिजन जैसी दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने कैंपस चयन किया। बीटेक में 100 फीसद चयन रहा। डॉ. तिवारी ने बताया कि हमारे छात्र अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय प्रतिभा पूल में टॉप प्वाइंट फाइव फीसद में आते हैं। इसके पीछे हमारी उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों का योगदान है। प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. शिरशू वर्मा ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट ने निशांत गर्ग, अजीत कुमार, रोहित राज और करन रावत को 18 लाख से अधिक का पैकेज दिया है। वॉलमार्ट ने 22 लाख रुपये का पैकेज दिया है।

गूगल ने आइआइआइटी इलाहाबाद से बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र देवांशू गर्ग को अपना एंबेसडर चुना है, जोकि नए सत्र में ट्रिपलआइटी में गूगल के छात्र राजदूत के रूप में काम करेंगे। गूगल आउटरीच प्रोग्राम के मुखिया सुनील राव ने बताया कि देशभर से 1750 विद्यार्थियों को 100 शहरों से गूगल स्टूडेंट एंबेसडर चुना गया है।

एमएनएनआइटी के छात्र के नाम 1.34 करोड़ का रिकॉर्ड:-

इससे पहले एमएनएनआइटी के बीटेक के एक छात्र को मार्च 2012 में फेसबुक ने 2,62,500 डालर [1.34 करोड़ रुपये] का सालाना पैकेज दिया था। इस ऑफर को अब तक का सबसे बड़ा ऑफर कहा गया था। इसके बाद ट्रिपलआइटी में दोनों छात्रों को मिले इस पैकेज को दूसरा सबसे बड़ा ऑफर माना जा रहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी