भारत आ सकता है अल नीनो की चपेट में

जलवायु परिवर्तन का असर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने इस बार समय से पहले अल नीनो के दस्तक देने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रशांत महासागर की सतह का तापमान बढ़ने के संकेत मिले हैं इससे अल नीनो का खतरा

By Sumit KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 08:31 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 08:54 AM (IST)
भारत आ सकता है अल नीनो की चपेट में

सिडनी। जलवायु परिवर्तन का असर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने इस बार समय से पहले अल नीनो के दस्तक देने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रशांत महासागर की सतह का तापमान बढ़ने के संकेत मिले हैं इससे अल नीनो का खतरा पचास फीसद तक बढ़ गया है। भारतीय मानसून पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

विभाग के मुताबिक इस साल के मध्य तक अल नीनो ऑस्ट्रेलिया के दहलीज पर होगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले समय में देश के अल नीनो के प्रभाव में आने के आसार पचास फीसद तक हैं, जो सामान्य से दोगुना है। इससे सर्दी कम पड़ेगी और बारिश कम होगी। साथ ही दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में दिन का पारा भी बढ़ सकता है।

ये परिस्थितियां गेहूं के उत्पादन के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं क्योंकि गेहूं की फसल बहुत हद तक सर्दियों में होने वाली बारिश पर निर्भर करती है। प्रतिकूल मौसम के कारण आस्ट्रेलिया में पिछले दो बार से गेहूं उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अल नीनो की आशंका किसानों के लिए एक बुरी खबर है।

पढ़ें - मौसम ने एक बार फिर बदला मिजाज, किसान परेशान

पढ़ें - कश्मीर में बारिश थमी, पानी उतरा, राहत कार्य जारी

chat bot
आपका साथी