Move to Jagran APP

'जेल की चहारदीवारी के भीतर हैं...' गिरिडीह में हेमंत सोरेन को लेकर भावुक हो गईं कल्‍पना, कह दी दिल की बात

Kalpana Soren गांडेय विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के तौर पर कल्‍पना सोरेन ने नामांकन भर दिया है। इसके बाद वह पापरवाटांड़ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची और इस दौरान अपने पति व पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को याद किया। उन्‍होंने इस दौरान जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा का नारा भी लगाया।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Published: Mon, 29 Apr 2024 03:34 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 03:50 PM (IST)
पापरवाटांड़ में आयोजित चुनावी सभा उपस्थित कल्‍पना, शिबू सोरेन।

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। Giridih News : झारखंड में गांडेय विधानसभा उपचुनाव (Jharkhand By Election 2024) के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren Nomination) ने सोमवार को नामांकन भर दिया। इसके बाद वह गांडेय विस उपचुनाव को लेकर पापरवाटांड़ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची।

loksabha election banner

कल्पना सोरेन ने जोहार से संबोधन शुरू किया। उन्‍होंने कहा कि यहां आज के दिन जिनकी कमी है वह हैं हेमंत जी। वह जेल की चहारदीवारी के भीतर हैं, लेकिन उनकी सोच को कोई कैद नहीं कर सकता। कल्पना ने जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा का नारा भी लगाया। कहा कि इस भावना को अपने अंदर दबा कर रखें।

कल्‍पना ने किया गिरिडीह की जनता से वादा

उन्‍होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि बाबा का प्रतिबिंब हेमंत जी में देखती हूं। गांडेय झामुमो (JMM) का ताज है। गांडेय के साथ गिरिडीह गुरुजी की कर्मभूमि रही है। इन्होंने अपना जीवन लगाया है।

पार्टी की जिम्मेदारी के संकल्प को आगे बढ़ाने का मुझे मौका दीजिए। कल्‍पना ने वादा किया कि मुझे मौका मिलेगा तो एक महिला डिग्री काॅलेज जरूर खुलवाऊंगी। महिला दीदी के लिए रोजगार के साधन शुरू करवाउंगी।

भाजपा की सभी घोषणाएं जुमला: सीएम चंपई

इस दौरान सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) भी उपस्थित रहे। उन्‍होंने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि पिछले दस साल से हम लोग भाजपा का रवैया देखते आ रहे हैं। 12 एमपी जाने के बाद एक भी झारखंड को लेकर कोई आवाज नहीं उठाया गया। ये लोग झारखंड का हित चाहते ही नहीं। इनकी सभी घोषणाएं जुमला साबित हुईं।

अच्छा दिन लाने के नाम पर सत्ता पर आए थे, लेकिन एक भी काम नहीं हुआ। करोड़ों नौकरी देने का वायदा किया लेकिन एक भी नौकरी नहीं मिली। सीएम ने आगे कहा वर्ष 2019 (विस कुनाव) में 65 पार का नारा लगा था, लेकिन 25 में रुक गया।

इस बार भी दो चरण में चुनाव हो गया। उसमें 400 पार का नारा कमजोर पड़ गया है। इनकी राजनीति बहरूपिया है। इनका 150 का आंकड़ा नहीं पार होगा जनता ने असली रूप देख ली है। 

मंच से सभा में इंडी नेताओं के साथ एकता प्रदर्शित करते सीएम चम्पाई सोरेन, प्रत्याशी कल्पना सोरेन व अन्य।

जनता को तय करना है राज्‍य की दशा-दिशा : बसंत सोरेन

मंच पर शिबू सोरेन (Shibu Soren) भी उपस्थित थे। मंत्री बसंत सोरेन (Basant Soren) ने अपने पिता गुरुजी को ले कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हम लोगों के बीच एक ऐसा व्यक्ति है जिसकी छत्र छाया में झारखंड बना। कल्पना जी को आशीर्वाद देने के लिए वह आए हैं।

केंद्र की सरकार व राज्य की सरकार दोनों के बीच चुनने का समय है। हमें आने वाले समय में राज्य की दशा में व दिशा तय करने का समय है। हम किसे चुनते हैं और किसे नहीं, यह हमारे हाथों में है। इस राज्य को बने 24 साल हो गए। ये 24 साल का आकलन आपके पास है। किस सरकार ने क्या क्या काम किया गया है। लड़ाई 17 बनाम चार साल का है।

मौके पर मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि आज गांडेय उप चुनाव क्यों हो रहा है, यह आप जान रहे हैं। हेमंत ने झारखंड के आन बान शान को झुकने नहीं दिया ।अब हमारा दायित्व है कि कल्पना को इतना वोट देकर जीत दिलानी है की इतिहास बन जाए।

ये भी पढ़ें: 

75 सालों से गुमलावासियों को है रेल का इंतजार, यहां आज भी नहीं है ट्रेन की कोई कनेक्टिविटी; सुविधाओं से लोग वंचित

झारखंड में कांग्रेस को एक और झटका, चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता ने छोड़ी पार्टी; कर दिया ये एलान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.