रक्षा मंत्रालय ने मंजूर किए 11 हजार करोड़ के प्रस्ताव

सैन्य बलों के आधुनिकीकरण के लिए रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को 11 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2015 04:25 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2015 05:03 AM (IST)
रक्षा मंत्रालय ने मंजूर किए 11 हजार करोड़ के प्रस्ताव

नई दिल्ली। सैन्य बलों के आधुनिकीकरण के लिए रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को 11 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है। इन प्रस्तावों में नौसेना को चार बहुउद्देश्यीय पोत उपलब्ध कराने और हैवी लिफ्ट एयरक्राफ्ट आइएल 76 और आइएल 78 के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव शामिल हैं। यह जानकारी रक्षा सूत्रों ने दी है। हालांकि उन्होंने विस्तृत सूचना देने से इन्कार कर दिया।

पढ़ेंः पूर्व सैनिकों को मिलेगा दिवाली बंपर, जल्द होगी OROP लागू

सूत्रों ने बताया कि यह फैसला सेना में गोला-बारूद और तोपों की कमी को देखते हुए किया गया है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में नौसेना को देने के लिए चार बहुउद्देश्यीय पोतों के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। प्रत्येक पोत की कीमत सात सौ करोड़ रुपये होगी।

डीएसी ने 750 करोड़ रुपये कीमत वाले दो डीप सबमर्ज रेस्क्यू वेसल खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इसके शामिल होने से नौसेना की ताकत में और इजाफा होगा। इसके अलावा डीएसी ने करीब 3,300 करोड़ रुपये वाली पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लांचर परियोजना के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दिखाई।

पढ़ेंः डिफेन्स एक्विजिशन काउंसिल की बैठक में रक्षा मंत्री ले सकते हैं बड़े फैसले

chat bot
आपका साथी