Move to Jagran APP

Jammu News: जम्मू पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी हाथ, हथियार के साथ कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार; NDPS के तहत भेजा जेल

जम्मू के आरएसपुरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नवजोत सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसे उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था।

By Dinesh Mahajan Edited By: Deepak Saxena Published: Mon, 27 May 2024 11:46 AM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 11:46 AM (IST)
जम्मू पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी हाथ, हथियार के साथ कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार।

जागरण संवाददाता, जम्मू। आरएसपुरा पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में आरोपित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नवजोत सिंह निवासी इंद्रानगर, मीरां साहिब को तेजधार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित नवजोत किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था जब उसे पुलिस ने पकड़ा।

NDPS एक्ट के तहत भेजा जेल

आरोपित नवजोत के खिलाफ इससे पूर्व मीरां साहिब पुलिस थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस पर मीरां साहिब पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के चलते पीआईटी एनडीपीएस एक्ट लगाकर मंडलायुक्त जम्मू द्वारा जारी आदेश के तहत जेल में भेजा था। वह मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई मामलों में आरोपित है।

ये भी पढ़ें: Water Crisis in Katra: कटड़ा में गहराया जल संकट, भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भटक रहे श्रद्धालु; कई होटल व गेस्ट हाउस बंद

ये भी पढ़ें: Heat Wave in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तंदूर सी तप रही सड़के, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.