Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Cyclone Mocha : कब तट से टकराएगा मोका तूफान? मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी; कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

    By Vinay SaxenaEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 08 May 2023 03:36 PM (IST)

    आईएमडी के डीजी मृत्‍युंजय मोहापात्रा ने बताया क‍ि चक्रवाती तूफान 10 मई तक धीरे-धीरे बढ़ेगा और तीव्र होता रहेगा। यह बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग की ओर बढ़ेगा और 12 मई की सुबह तक यह पूर्वी मध्य खाड़ी के मध्य भाग के ऊपर होगा।

    Hero Image
    मौसम विभाग ने साइक्लोन 'मोका' को लेकर अलर्ट जारी किया है।

    नई द‍िल्‍ली, एएनआई। मौसम विभाग ने साइक्लोन 'मोका' को लेकर अलर्ट जारी किया था। अब व‍िभाग ने इस तूफान को लेकर बड़ी जानकारी दी है। आईएमडी के डीजी मृत्‍युंजय मोहापात्रा ने बताया क‍ि चक्रवाती तूफान 10 मई तक धीरे-धीरे बढ़ेगा और तीव्र होता रहेगा। यह बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग की ओर बढ़ेगा और 12 मई की सुबह तक यह बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के मध्य भाग के ऊपर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भयंकर चक्रवाती तूफान बन जाएगा 'मोका'

    उन्‍होंने कहा, ''हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर एक बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान बन जाएगा और 12 मई  से यह अपना रास्ता बदल लेगा। इसके बाद इसके बांग्लादेश और म्यांमार तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है।"

    कई राज्‍यों में बार‍िश का अलर्ट

    बता दें, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक देश के कई राज्‍यों में भारी बार‍िश की आशंका जताई है। व‍िभाग के मुताब‍िक, आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक के दक्षिणी भाग, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। वहीं, नौ और 10 मई को अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि हो सकती है।