Corona Warriors: घर के बाहर खड़े रहकर डॉक्टर ने मनाया पत्नी का जन्मदिन

बाद में डॉ. बोराना के लिए घर के बाहर केक रख दिया गया। उन्होंने खाया और शुभकामनाएं देकर लौट गए।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 08:51 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 08:51 AM (IST)
Corona Warriors: घर के बाहर खड़े रहकर डॉक्टर ने मनाया पत्नी का जन्मदिन
Corona Warriors: घर के बाहर खड़े रहकर डॉक्टर ने मनाया पत्नी का जन्मदिन

मंदसौर, नईदुनिया। मंदसौर के क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात डॉ. राजेश बोराना ने गुरुवार को घर के बाहर खड़े रहकर पत्नी का जन्मदिन मनाया। मंदसौर में पहला पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से वहां पदस्थ मेडिकल स्टाफ 20 दिन से घर नहीं जा पाया है।

डॉ. बोराना की पत्नी भावना का गुरुवार को जन्मदिन था। बेटियां अक्षरा और अनविका ने फोन पर उनसे कहा कि इस बार क्या केक नहीं काटेंगे? इस पर डॉ. बोराना घर तक गए, लेकिन अंदर दाखिल नहीं हुए। बाउंड्रीवाल के बाहर सड़क पर ही खड़े रहकर वे पत्नी को जन्मदिन का केक काटते देखते रहे। बाद में डॉ. बोराना के लिए घर के बाहर केक रख दिया गया। उन्होंने खाया और शुभकामनाएं देकर लौट गए।

पुत्री के आग्रह पर कोरोना पॉजिटिव का मनाया जन्मदिन

मंदसौर के एक मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज का जन्मदिन शुक्रवार शाम को मनाया गया। दरअसल, मरीज की बेटी ने प्रशासन से आग्रह किया था कि पिता का जन्मदिन मनाया जाए। मरीज को भी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ ने बधाई दी। मरीज के बेड के आसपास आकर्षक साज-सज्जा भी की गई।

chat bot
आपका साथी