अकाली दल के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां कांग्रेस के नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अकाली दल के खिलाफ प्रदर्शन किया और खूब नारे लगाए। ये लोग मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

By anand rajEdited By: Publish:Mon, 05 Jan 2015 02:05 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jan 2015 02:44 PM (IST)
अकाली दल के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

अमृतसर। कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां कांग्रेस के नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अकाली दल के खिलाफ प्रदर्शन किया और खूब नारे लगाए। ये लोग मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

दरअसल इन दिनों पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति उन्मूलन को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस की ओर से शुरू हुए इस अभियान में अमृतसर और होशियारपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी प्रदेश सरकार में मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। दरअसल मजीठिया का नाम ड्रग तस्करी के मामले में आ चुका है। इसके अलावा ईडी भी इस मामले में उनसे पूछताछ कर चुकी है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने अभी तक उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया है।

पढ़ेंः मजीठिया को बचा रहा बादल परिवारः परनीत कौर

पढ़ेंः दो करोड़ से होगा दाना मंडी मजीठा का विस्तार : मजीठिया

chat bot
आपका साथी