शपथ को भूल गए हैं नगर कौंसिल कर्मी ?

संवाद सहयोगी, अबोहर। नगर कौंसिल कर्मी व अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान के तहत ली गई शपथ को शायद भूल गए हैं। यहीं कारण है कि जहां कभी पहले सफाई नहीं हुई वहां इस अभियान के तहत भी नगर कौंसिल की टीम नहीं पहुंच पाई।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 11:01 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 11:05 AM (IST)
शपथ को भूल गए हैं नगर कौंसिल कर्मी ?

संवाद सहयोगी, अबोहर। नगर कौंसिल कर्मी व अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान के तहत ली गई शपथ को शायद भूल गए हैं। यहीं कारण है कि जहां कभी पहले सफाई नहीं हुई वहां इस अभियान के तहत भी नगर कौंसिल की टीम नहीं पहुंच पाई।

नई आबादी की बात करें तो यहां चुंगी के आगे मेन कंधवाला रोड पर न तो पहले कभी सफाई हुई थी और न ही इस अभियान के बाद भी नगर कौंसिल की टीम पहुंच पाई है। लिहाजा मेन रोड पर गंदगी का साम्राज्य रहता है। जैसे जैसे इस रोड पर आगे बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे गंदगी बढ़ती जाएगी। इस मेन रोड की दोनों तरफ काफी आबादी है तथा दशमेश नगर, राजीव नगर, दुर्गा नगरी व डकौत मोहल्ला वाला यहां स्थित है। वहां के बाशिंदों ने शुक्रवार को इस पत्रकार कों बताया कि यहां सफाई सेवक है ही नहीं। स्ट्रीट लाइट भी बंद ही पड़ी है।

इसके अलावा मलोट रोड से सीड फार्म रोड पर खाली जगह पर रुका पानी बदबू मारने लगा है। इसके आसपास झुग्गी-झोपड़ी वाले लोग रहते हैं व इसके आसपास भी काफी आबादी हैं। यहां बरसात के बाद से रुके पानी की निकासी का कोई प्रबंध आज तक नहीं किया गया। वहां के लोगों ने बताया कि यहां रुके गंदे पानी पर काले तेल का छिड़काव भी नहीं किया गया, लिहाजा मच्छरों की भरमार है व लगता है प्रशासन व नगर कौंसिल को बीमारी फैलने का इंतजार है। मलोट रोड पर बने पानी की निकासी के नाले भरे पड़े हैं, इनकी कभी सफाई नहीं हो पाई। बरसात होने पर प्रशासन को इनकी याद आई लेकिन अब फिर वही वही का हाल है। लोगों ने नगर कौंसिल से इस ओर ध्यान देकर उन्हें इस समस्या से बाहर निकालने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी