अमित शाह ने कहा- घोटालों की सरकार है 'चांडी सरकार'

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केरल की ओमेन चांडी सरकार घोटालों की सरकार है। केरल सचिवालय के बाहर राज्य के वित्त मंत्री एम मणि के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में शाह ने कहा कि जब केंद्र में संप्रग सरकार थी तो आम आदमी का 12 लाख करोड़ रुपये

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Tue, 19 May 2015 12:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 03:14 PM (IST)
अमित शाह ने कहा- घोटालों की सरकार है 'चांडी सरकार'

तिरुअनंतपुरम। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केरल की ओमेन चांडी सरकार घोटालों की सरकार है।

केरल सचिवालय के बाहर राज्य के वित्त मंत्री एम मणि के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में शाह ने कहा कि जब केंद्र में संप्रग सरकार थी तो आम आदमी का 12 लाख करोड़ रुपये घोटाले की भेंट चढ़ गए थे। यहां भी चांडी सरकार घोटाला की सरकार है।

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार चला रहे है, जिस पर हमारे विरोधी एक भी घोटाले का आरोप नहीं लगा सकते। उन्होंने स्थानीय जनता से आह्वान किया कि केंद्र की तरह केरल को भी कांग्रेस मुक्त कर दें।

अब शाह के निर्देशों पर चलेंगे मंत्री

यूपी सरकार को छह माह बाद किसान लाठी लेकर दौड़ाएगा : अमित शाह

chat bot
आपका साथी