केंद्र ने सूखा प्रभावित कर्नाटक के लिए किया 795 करोड़ के राहत पैकेज का एलान

समिति ने अंतर-मंत्रिस्तरीय केंद्रीय दल की रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव की जांच की।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 05:26 PM (IST)
केंद्र ने सूखा प्रभावित कर्नाटक के लिए किया 795 करोड़ के राहत पैकेज का एलान
केंद्र ने सूखा प्रभावित कर्नाटक के लिए किया 795 करोड़ के राहत पैकेज का एलान

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार ने कर्नाटक सूखा राहत के लिए 795.54 करोड़ रुपये का कोष मंजूर किया है। वर्ष 2016 में सूखे से जिन किसानों की रबी की फसल तबाह हुई थी उन्हें इस कोष से राहत मुहैया कराया जा सकेगा।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एचएलसी ने राष्ट्रीय आपदा कोष (एनडीआरएफ) से कर्नाटक को 795.54 करोड़ रुपये की सहायता मुहैया कराने की मंजूरी दी। कर्नाटक को यह सहायता राशि 2016-17 के दौरान सूखे से रबी की फसल खराब होने के लिए दी जा रही है।

कर्नाटक के कृषि मंत्री कृष्ण ब्यरे गौड़ा और राजस्व मंत्री कागोडू थिम्मप्पा ने कहा कि राज्य सरकार ने 3,310 करोड़ रुपये की सहायता मांगी थी। केंद्र सरकार ने इसके मुकाबले कम राशि मंजूर की है। दोनों मंत्रियों ने एचएलसी की बैठक से थोड़ी देर पहले ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें: वीर जवानों के परिजनों की मदद के लिए गृहमंत्री की अपील, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: साबरमती आश्रम में पीएम मोदी ने कहा- गौ रक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

chat bot
आपका साथी