गुवाहटी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई

गुवाहटी हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई को असंवैधानिक करार दिए जाने के खिलाफ शुक्रवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट इस बाबत सुनवाई करने पर राजी हो गई है। कोर्ट ने इस संबंध में उस याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया है जिसकी याचिका की सुनवाई के दौरान गुवाहटी हाईकोर्ट ने य

By Edited By: Publish:Fri, 06 Dec 2013 12:36 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2013 12:37 PM (IST)
गुवाहटी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई

नई दिल्ली। गुवाहटी हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई को असंवैधानिक करार दिए जाने के खिलाफ शुक्रवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट इस बाबत सुनवाई करने पर राजी हो गई है। कोर्ट ने इस संबंध में उस याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया है जिसकी याचिका की सुनवाई के दौरान गुवाहटी हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था।

एजेंसी ने विशेष अनुमति याचिका में कहा है कि हाईकोर्ट ने इस मामले में सुप्रीम अदालत के फैसलों को ताक पर रखकर आदेश जारी किया है, जिसे उचित नहीं माना जा सकता है। हालांकि सर्वोच्च अदालत की ओर से सरकार की अपील पर 9 नवंबर को हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई जा चुकी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी