अगले महीने बेंगलुरु में होगी भाजपा राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

भाजपा राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अगले महीने बेंगलुरु में हो सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कार्यकारिणी की बैठक 2,3 और 4 अप्रैल को होगी, जिसमें शीर्ष नेतृत्‍व पार्टी की भविष्‍य रणनीति और अहम मुद्दों पर विचार-मंथन कर निर्णय लिए जाएंगे।

By Sandeep KumarEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 12:22 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 12:47 PM (IST)
अगले महीने बेंगलुरु में होगी भाजपा राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अगले महीने बेंगलुरु में हो सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कार्यकारिणी की बैठक 2,3 और 4 अप्रैल को होगी, जिसमें शीर्ष नेतृत्व पार्टी की भविष्य रणनीति और अहम मुद्दों पर विचार-मंथन कर निर्णय लिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि बैठक में आरएसएस की तरफ से पार्टी को दिए गए सुझावों पर भी चर्चा होगी। बैठक के लिए पार्टी और कार्यकर्ताओं की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टी की कर्नाटक इकाई बैठक के इंतजामों के लिए जुट गई है।

पढ़ें: सुरक्षित, स्वस्थ व समृद्ध भारत की दिशा में आगे बढ़ रही है मोदी सरकार: शाह

पढ़ें: भाजपा-पीडीपी गठबंधन से आडवाणी नाखुश

chat bot
आपका साथी