बीजापुर नक्‍सली मुठभेड़: जख्‍मी STF जवान ने दम तोड़ा

नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा कर्मी पेट्रोलिंग पर निकले थे। तभी नक्‍सलियों ने हमला बोल दिया, जिसमें दो जवान जख्‍मी हो गए।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Mon, 15 May 2017 09:59 AM (IST) Updated:Mon, 15 May 2017 10:00 AM (IST)
बीजापुर नक्‍सली मुठभेड़: जख्‍मी STF जवान ने दम तोड़ा
बीजापुर नक्‍सली मुठभेड़: जख्‍मी STF जवान ने दम तोड़ा

बीजापुर, एएनआइ। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ में गंभीर रूप से जख्‍मी हुए एसटीएफ (स्‍पेशल टास्‍क फोर्स) जवान सनद उपाध्‍याय ने आज दम तोड़ दिया। रविवार को मुठभेड़ के दौरान दो जवानों को गोली लग गई थी, जिसमें एक सनद उपाध्‍याय थे।

बीजापुर जिले के अंतर्गत तिमारपुर के जंगलों में कोबरा (सीआरपीएफ) और डीआरजी (छत्‍तीसगढ़ पुलिस) की एक संयुक्‍त टीम और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था। नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा कर्मी पेट्रोलिंग पर निकले थे। तभी नक्‍सलियों ने हमला बोल दिया, जिसमें दो जवान जख्‍मी हो गए। जारी मुठभेड़ के बीच ही वहां एमआई-17 हेलिकॉप्‍टर को उतारा गया और घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। हालांकि एंटी-नक्‍सल टास्‍क फोर्स के एयर कमांडर अजय शुक्‍ला ने माना कि घटनास्‍थल के आस-पास घना जंगल और उच्‍च खतरे वाला क्षेत्र होने की वजह से यह ऑपरेशन बहुत ही मुश्किल भरा रहा। मगर हेलिकॉप्‍टर को वहां उतारा गया और जवानों को अस्‍पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: नक्‍सल प्रभावित जिलों में सड़कों पर 11 हजार करोड़ खर्च करेगा केंद्र

chat bot
आपका साथी