उड़ी में घुसपैठ नाकाम, सेना ने ढेर किए चार आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सेना ने उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बनाते हुए चार आतंकियों को मार गिराया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 07:13 AM (IST)
उड़ी में घुसपैठ नाकाम, सेना ने ढेर किए चार आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद
उड़ी में घुसपैठ नाकाम, सेना ने ढेर किए चार आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीनगर, [राज्य ब्यूरो]। सेना ने वीरवार को उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बनाते हुए चार आतंकियों को मार गिराया। मारे गए चारों आतंकियों के पाकिस्तानी होने की संभावना जताई जा रही है। सेना ने मुठभेड़ स्थल और उसके साथ सटे इलाकों में एहतियातन सघन तलाशी अभियान चला रखा है।

जानकारी के अनुसार, उड़ी सेक्टर के अंतर्गत बोनियार सब-सेक्टर में टुरना अग्रिम चौकी के साथ सटे जंगल में सेना की पांच ग्रेनेडियर्स के जवानों ने घुसपैठियों के एक दल को भारतीय इलाके में देखा। जवानों ने आसपास की सभी चौकियों को सूचित करते हुए घुसपैठियों को ललकारा। इस पर घुसपैठियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

बताया जाता है कि घुसपैठिए दो अलग-अलग गुटों में बंट गए और फायरिंग कर वापस भागने लगे। जवानों ने उनका पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। यह मुठभेड़ सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई और पहले दो घंटों के दौरान दोनों तरफ से भीषण गोलियां चलती रहीं। इसके बाद अगले दो घंटों तक आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की तीव्रता कम रही और वह बीच-बीच में गोली चलाने लगे। दोपहर एक बजे तक आतंकियों की तरफ से गोलीबारी पूरी तरह बंद हो गई।

इसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुए तलाशी ली तो उन्हें तीन आतंकियों के गोलियों से छलनी शव और उनके हथियार मिले। मुठभेड़ स्थल पर जवानों को खून के धब्बे भी मिले जो एलओसी की तरफ जा रहे थे। जवानों ने इन धब्बों को सुराग बनाते हुए तलाशी अभियान जारी रखा और शाम को एक और आतंकी का शव बरामद किया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि उड़ी सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास नाकाम बनाते हुए चार आतंकी मार गिराए गए हैं। यह चारों आतंकी विदेशी हो सकते हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी मिला है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों के कुछ और साथी वहां हो सकते हैं, इसलिए बोनियार के अग्रिम इलाकों में सघन तलाशी अभियान को जारी रखा हुआ।  

chat bot
आपका साथी