छत्तीसगढ़ में चर्च पर हमला, महिलाओं और बच्चों की पिटाई का आरोप

रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान खमरडीह स्थित कचना के चर्च में घुसकर 15 युवकों ने तोड़फोड़ की। कुछ लोगों को इस घटना में चोटें भी आईं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sun, 06 Mar 2016 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 06 Mar 2016 04:26 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में चर्च पर हमला, महिलाओं और बच्चों की पिटाई का आरोप

रायपुर। रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान खमरडीह स्थित कचना के चर्च में घुसकर 15 युवकों ने तोड़फोड़ की। कुछ लोगों को इस घटना में चोटें भी आईं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान वहां मौजद लोगों ने युवकों द्वारा महिलाओं और बच्चों से भी मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके बाद क्रिश्चियन फोरम दल पुलिस से हमले की शिकायत करने भी पहुंचा। पुलिस ने मामले में तोड़फोड़ करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंध में एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि सूचना के अाधार पर दो पक्षों में मारपीट हुई है। मामला दर्ज कर अारोपियों की तलाश की जा रही है।

पढ़ेंः पादरियों ने गोपनीय रखे थे सैकड़ों बच्चों का यौन उत्पीड़न

chat bot
आपका साथी