अंजलि दमानिया और प्रीति शर्मा मेनन ने भी दिया 'आप' से इस्तीफा

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को एक और झटका लगा है। पार्टी की महाराष्ट्र संयोजक अंजलि दमानिया ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। उनके साथ महाराष्ट्र आप की सचिव प्रीति शर्मा मेनन ने भी पार्टी छोड़ दी है। आप की तरफ से मंगलवार को जार

By Sachin kEdited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 05:58 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 07:56 AM (IST)
अंजलि दमानिया और प्रीति शर्मा मेनन ने भी दिया 'आप' से इस्तीफा

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को एक और झटका लगा है। पार्टी की महाराष्ट्र संयोजक अंजलि दमानिया ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। उनके साथ महाराष्ट्र आप की सचिव प्रीति शर्मा मेनन ने भी पार्टी छोड़ दी है।

आप की तरफ से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। महाराष्ट्र कार्यकारिणी कमेटी को भेजे गए पत्र में अंजलि दमानिया ने लिखा है कि कुछ व्यक्तिगत कारणों से मुझे पार्टी की सभी जिम्मेदारियों को छोड़ना पड़ रहा है। मेरा दिल हमेशा पार्टी के साथ रहेगा।

गौरतलब है कि इसके पहले भी शाजिया इल्मी समेत कई चर्चित चेहरे आम आदमी पार्टी छोड़ चुके हैं।

पढ़ें: राजनीति में नहीं आएगी मेरी बेटी: केजरीवाल

पढ़ें: मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को मिला आप का साथ

chat bot
आपका साथी