सुंदरवन के रास्ते आतंकी घुसपैठ की आशंका के बाद सतर्कता

सुंदरवन के समुद्री रास्ते आतंकी घुसपैठ की आशंका को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय व राज्य सरकार की ओर से सतर्कता बरती जा रही है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 10:52 PM (IST)
सुंदरवन के रास्ते आतंकी घुसपैठ की आशंका के बाद सतर्कता

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हाल में बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले के बाद पश्चिम बंगाल व पड़ोसी देश की सीमा पर बड़े क्षेत्र में फैले सुंदरवन के समुद्री रास्ते आतंकी घुसपैठ की आशंका को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय व राज्य सरकार की ओर से सतर्कता बरती जा रही है।

सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय से हाल में इस बाबत चेतावनी मिलने के बाद राज्य का गृह विभाग भी हरकत में आ गया है। राज्य के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि गहरे समुद्र में रात में मछली पकड़ने वाले मछुआरों की आड़ में पड़ोसी बांग्लादेश के आतंकी पश्चिम बंगाल में घुसने की कोशिश कर सकते हैं।

इसलिए रात में मछुआरों के लिए समुद्र में मछली पकड़ने पर पूर्ण रोक लगाई जाए। अधिकारी ने बताया कि इस अलर्ट को सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है और राज्य पुलिस का तटरक्षक बल अब कोस्टगार्ड के साथ मिलकर जल्द ही सुंदरवन के गहरे समुद्र में रात में मछली पकड़ने वाले मछुआरों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाएगा।

35 दिनों तक साइकिल चला 2700 किमी. की दूरी तय कर मिला था कलाम से

chat bot
आपका साथी