पोस्टर मामले में आप प्रवक्ता दिलीप पांडेय को मिली जमानत

दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी [आप] के नेता दिलीप पांडे तथा दो अन्य को सोमवार को जमानत दे दी। उन्हें समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 08:33 AM (IST)
पोस्टर मामले में आप प्रवक्ता दिलीप पांडेय को मिली जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी [आप] के नेता दिलीप पांडे तथा दो अन्य को सोमवार को जमानत दे दी। उन्हें समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट शीतल चौधरी ने पांडे, राम कुमार झा तथा जावेद खान को जमानत मंजूर की। तीनों पर दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर में ऐसे पोस्टर लगाने का आरोप है, जिसमें लोगों से कांग्रेस के तीन विधायकों के घरों को घेरने की अपील की गई थी। पोस्टर में कहा गया था कि 'इन विधायकों ने आरएसएस तथा भाजपा से हाथ मिला लिया है।' आप ने आरोप लगाया था कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेसी विधायकों को पैसे का प्रलोभन दे रही है।

पढ़े: जामिया पोस्टर मामले में आप प्रवक्ता को जेल

बिखर सकता है केजरीवाल को कुनबा

chat bot
आपका साथी