भव्य राम मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर एक युवक टावर पर चढ़ा

चित्तौड़गढ़ के बोजुन्दा में एक युवक अपनी मांगों को लेकर मोबाइल के टावर पर चढ़ गया।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Sep 2016 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 14 Sep 2016 08:51 PM (IST)
भव्य राम मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर एक युवक टावर पर चढ़ा

जागरण संवाददाता, जयपुर : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित बोजुन्दा में बुधवार को एक युवक दो अजीब मागों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया और प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर दी। गांव देवरी निवासी जयपाल अयोध्या में राम मंदिर बनाने और देश में दो बच्चों की अनिवार्यता लागू करने की मांग लेकर बोजुन्दा में एक मोबाइल के टावर पर चढ़ गया। युवक का आरोप था कि भाजपा राम मंदिर बनाने का वादा कर सत्ता में आई थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी उसने एक बार भी राम मंदिर का नाम नहीं लिया है।

युवक की दूसरी मांग थी कि देश मे प्रत्येक जाति धर्म का व्यक्ति दो बच्चे ही पैदा करे। दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने वालों को दस साल तक जेल में रखा जाए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस और ग्रामीणों के समझाने के बाद भी युवक टावर से नहीं उतरा तो कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे, लेकिन युवक सांसद चंद्र प्रकाश जोशी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गया। आखिर सांसद चंद्र प्रकाश वहां पहुंचे और उनके समझाने के बाद वह टावर से नीचे उतरा।

chat bot
आपका साथी