Sarkari Naukri: सिविल सेवा परीक्षा 2019 इंटरव्यू दे चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी, वित्त मंत्रालय में ग्रेड ए ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

Sarkari Naukri उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अथॉरिटी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 (शाम 6 बजे तक) निर्धारित की गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 01:51 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 12:08 PM (IST)
Sarkari Naukri: सिविल सेवा परीक्षा 2019 इंटरव्यू दे चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी, वित्त मंत्रालय में ग्रेड ए ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
Sarkari Naukri: सिविल सेवा परीक्षा 2019 इंटरव्यू दे चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी, वित्त मंत्रालय में ग्रेड ए ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा के अंतर्गत इंटरव्यू दे चुके उम्मीदवारों के लिए ग्रेड ए आफिसर बनने का एक और मौका। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) के अंधीन इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) ने एकल भर्ती अभियान के अंतर्गत असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर ग्रेड ए) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आईएफएससीए ने हाल ही में, 3 सितंबर 2020 को अधिसूचना (सं.F.No.25/IFSCA/Vacancy notification/2020-2021) को जारी करते हुए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2019 में व्यक्तिगत परीक्षण के चरण में सम्मिलित हो चुके उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) की ऑफिशियल वेबसाइट, dea.gov.in पर (या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक) जाकर अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अथॉरिटी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 (शाम 6 बजे तक) निर्धारित की गयी है।

आईएफएससीए असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर ग्रेड ए) भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिखित और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर बनी लिस्ट के अनुसार आईएफएससीए द्वारा इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू के बाद अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों सूची जारी की जाएगी, जिसको बनाने में सिविल सेवा परीक्षा के अंकों को 80 फीसदी वेटेज और आईएफएससीए द्वारा आयोजित इंटरव्यू को 20 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट या ऊपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें अप्लीकेशऩ फॉर्म भी दिया गया है। इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर, आवेदन शुल्क (500 रुपये) के डिमांड ड्राफ्ट और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ 30 सितंबर तक अधिसूचना में दिये गये पते पर जमा करा सकते हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी