Air Force Recruitment 2021: वायु सेना में 255 ग्रुप सी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

Air Force Group C Recruitment 2021 वायु सेना में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारतीय वायु सेना ने साउथ वेस्टर्न एयर कमांड में ग्रुप सी सिविलयन के विभिन्न पदों की कुल 255 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 02:59 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 07:03 AM (IST)
Air Force Recruitment 2021: वायु सेना में 255 ग्रुप सी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार अपना आवेदन रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर जमा करा सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Air Force Group C Recruitment 2021: वायु सेना में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारतीय वायु सेना ने साउथ वेस्टर्न एयर कमांड में ग्रुप सी सिविलयन के विभिन्न पदों की कुल 255 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। वायु सेना द्वारा जारी ग्रुप सी सीधी भर्ती विज्ञापन के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन के साथ जारी किये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर जमा करा सकते हैं।

एयर फोर्स ग्रुप सी भर्ती नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार अधिसूचना के साथ दिये गये आवेदन प्रपत्र को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए विज्ञापन जारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर वेकेंसी से सम्बन्धित एयर फोर्स स्टेशन के पते पर जमा कराएं।

इन पदों के लिए होनी है भर्ती मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 61 पद क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट – 2 पद एलडीसी – 11 पद स्टेनो ग्रेड 2 – 4 पद मेस स्टाफ – 47 पद सीएमटीडी (ओजी) – 38 पदॉ हाउस कीपिंग स्टाफ (एचकेएस) – 49 पद लॉन्ड्रीमैन – 9 पद वुल्कैनाइजर – 2 पद कुक (ओजी) – 38 पद स्टोर कीपर – 3 पद पेंटर – 4 पद कुक – 3 पद आया / वार्ड सहायिका – 1 पद कारपेंटर – 3 पद स्टोर (सुप्रींटेंडेंट) – 3 पद फायरमैन- 8 पद

जानें योग्यता मानदंड

एमटीएस, एचकेएस, मेस स्टाफ, लॉन्ड्रीमैन, आया, वार्ड सहायिक और वुल्कैनाइजर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता।

एलडीसी - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता। साथ ही, अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति।

क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता। साथ ही, हिंदी में कंप्यूटर पर 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति।

अन्य पदों  के लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना के लिंक पर जाएं।

chat bot
आपका साथी