Uttarakhand 10th and 12th Result 2014: Check Uttarakhand Intermediate and Class X 2014 (uaresults nic in) today at 1 PM - देखें रिजल्ट

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम के लिए इंतजार जल्द ही खत्म होगा

By Edited By: Publish:Tue, 27 May 2014 11:35 AM (IST) Updated:Tue, 27 May 2014 01:47 PM (IST)
Uttarakhand 10th and 12th Result 2014: Check Uttarakhand Intermediate and Class X 2014 (uaresults nic in) today at 1 PM - देखें रिजल्ट

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम के लिए इंतजार जल्द ही खत्म होगा। शिक्षा बोर्ड से मिली सूचना के अनुसार बोर्ड आज यानि 27 मई, 2014 को दोपहर 1 बजे तक दोनों परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर देगा।

प्रति वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत 12वीं व 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पर्चे भरते हैं। पिछले साल 1,32,267 विद्यार्थियों ने 12वीं व 1,76,823 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।

शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणामों को देखने के लिए एसएमएस की सुविधा भी प्रदान की है। 12वीं कक्षा के नतीजे एसएमएस के जरिए देखने के लिए अपने मोबाइल पर टाइप करें यूके12 फिर स्पेस देकर टाइप करें अपना रोल नंबर व इसे 56263 पर भेज दें।

इसके साथ ही 10वीं कक्षा के नतीजे एसएमएस के जरिए देखने के लिए अपने मोबाइल पर टाइप करें यूके10 फिर स्पेस देकर टाइप करें अपना रोल नंबर व इसे भी 56263 पर भेज दें।

इसके आलावा आप परिणाम घोषित होने पर उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या फिर जागरण जोश की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे आसानी से देख सकते हैं।

UBSE: Board Of School Education Uttarakhand , (UBSE) ubse uk gov in will announce the results of Uttarakhand Board Class 12(XII) Result, Uttarakhand Board Class 10(X) Result 2014 tomorrow at 1PM.The results can be checked on the official website of UBSE which is ubse.uk.gov.in and www school education uk gov in.

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम देखने के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम देखने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी