इंटरमीडिएट परीक्षा: सुधार कराना हो तो करा लें, 10 तक खुले रहेंगे बोर्ड के पोर्टल

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड का पोर्टल रजिस्ट्रेशन और प्रवेश पत्र में सुधार के लिए 10 अप्रैल तक खुला रहेगा।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 01 Apr 2017 09:25 AM (IST) Updated:Sat, 01 Apr 2017 10:14 PM (IST)
इंटरमीडिएट परीक्षा: सुधार कराना हो तो करा लें, 10 तक खुले रहेंगे बोर्ड के पोर्टल
इंटरमीडिएट परीक्षा: सुधार कराना हो तो करा लें, 10 तक खुले रहेंगे बोर्ड के पोर्टल

पटना [जेएनएन]।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2017 में शामिल परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन व प्रवेश पत्र में सुधार के लिए बोर्ड का पोर्टल 10 अप्रैल की संध्या पांच बजे तक खुला रहेगा।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षार्थी के नाम, लिंग, कोटि, धर्म आदि में यदि किसी तरह की त्रुटि रह गई हो तो कॉलेज व प्लस टू स्कूल के प्रमुख मैट्रिक के प्रमाण पत्र के आधार पर ऑनलाइन संशोधन बोर्ड के पोर्टल  पर कर सकते हैं। पोर्टल दो से दस अप्रैल तक इस कार्य के लिए खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें: आज चॉकलेट खाना मगर ध्यान से....

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि त्रुटि सुधार के लिए संबंधित परीक्षार्थियों की एक सूची और उसके साथ सुधार के साक्ष्यों को संलग्न कर हस्ताक्षर व मुहर के साथ डीईओ कार्यालय में 13 अप्रैल तक जमा कराएंगे। वहां से जिला शिक्षा पदाधिकारी बोर्ड के उच्च माध्यमिक परीक्षा शाखा को 15 अप्रैल तक उपलब्ध कराएगा। इसके बाद भी किसी तरह की त्रुटि रह जाती है तो संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रमुख उत्तरदायी होंगे।

यह भी पढ़ें: आज से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए क्या-क्या हुए हैं बदलाव

chat bot
आपका साथी