SSC CGL 2019: ग्रुप B और C में है नौकरी करने का मौका, शुरू हो चुके हैं आवेदन

SSC Recruitment 2019 कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन-2019 के अंतर्गत ग्रुप बी एवं सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 11:44 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 03:36 PM (IST)
SSC CGL 2019: ग्रुप B और C में है नौकरी करने का मौका, शुरू हो चुके हैं आवेदन
SSC CGL 2019: ग्रुप B और C में है नौकरी करने का मौका, शुरू हो चुके हैं आवेदन

नई दिल्ली, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission- SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन-2019 (Combined Graduate Level Examination- 2019) के अंतर्गत ग्रुप बी एवं सी (Group B & C) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 25 नवंबर, 2019 तक का समय है।

पदों के नाम (Vacancy Details)-

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (Assistant Audit Officer), असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर (Assistant Accounts Officer), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Assistant Section Officer), इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (Inspector of Income Tax), इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज/ प्रिवेंटिव ऑफिसर/एग्जामिनर), सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector), ऑडिटर (Auditor), टैक्स असिस्टेंट (Tax Assistant) आदि।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)-

शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार निर्धारित की गई है लेकिन उम्मीदवार का इन पदों पर आवेदन के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।

आयु सीमा (Age Limit)-

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। आयु से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

कैसे करें आवेदन (How to Apply)-

अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं।

एग्जाम प्रक्रिया (examination Process)-

इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को चार चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा, जैसे कि टियर- 1 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, टियर- 2 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, टियर -3 लिखित परीक्षा (पेन एवं पेपर के माध्यम से) तथा टियर 4 कंप्यूटर प्रोफिएंसी टेस्ट/डाटा एंट्री स्किल टेस्ट। टियर-1 एवं टियर- 2 में पूछे गए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय टाइप के होंगे। ये सभी परीक्षाएं अलग-अलग दिन आयोजित की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

25 नवंबर, 2019

ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि

27 नवंबर, 2019

टियर-1 एग्जाम(सीबीई) की तिथि

2 मार्च से 11 मार्च, 2020 तक

टियर-2 (सीबीई) एवं टियर-3 एग्जाम तिथि

22 जून से 25 जून, 2020 तक

वेबसाइट (Website)-

https://ssc.nic.in/

यह भी पढ़ें- SSC CGL Tier 2: परीक्षा की अंतिम आंसर-की जारी, इस दिन होगी टियर 3 की परीक्षा

chat bot
आपका साथी