SSC Exam 2020 Instructions: एसएससी ने आगामी परीक्षाओं के लिए ऑफिशियल साइट पर जारी किए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

SSC Exam 2020 Instructions परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए आयोग ने उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के समय से पहले पहुंचने का निर्देश दिया है। महामारी के संक्रमण से बचने के लिए सभी उम्मीदवारों को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाई रखनी होगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 07:53 AM (IST)
SSC Exam 2020 Instructions: एसएससी ने आगामी परीक्षाओं के लिए ऑफिशियल साइट पर जारी किए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
:ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते हैं गाइडलाइन

SSC Exam 2020 Instructions: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज, 29 सितंबर 2020 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर विभिन्न आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किया है। आयोग ने इसमें कोविड-19 महामारी को लेकर गाइडलाइन को भी शामिल किया है, जिनका आगामी एसएससी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को पालन करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने SSC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट कर जारी किए गए दिशानिर्देश देख सकते हैं। बता दें कि एसएससी द्वारा अक्टूबर और नवंबर, 2020 में सब इन्स्पेक्टर, CAPFs, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर आदि परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 स्वघोषणा पत्र का एक प्रिंटआउट अपने साथ ले जाना होगा। इसके बिना उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

देखें वीडियो - 2020 की परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने के जारी किये दिशा-निर्देश

उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए केंद्र पर इन सामग्रियों को ले जाने की होगी अनुमति

प्रवेश पत्र फेस मास्क हैंड सैनिटाइज़र ट्रांसपेरेंट वाटर बोटल पासपोर्ट साइज की 2 नवीनतम रंगीन फोटो स्पष्ट तस्वीर के साथ ओरिजिनल पहचान प्रमाण

बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए, आयोग ने उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के समय से पहले पहुंचने का निर्देश दिया है। महामारी के संक्रमण से बचने के लिए, सभी उम्मीदवारों को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाई रखनी होगी। बता दें कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन डेस्क पर उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो आईडी प्रूफ के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को बैग आदि निषिद्ध वस्तुओं को नहीं लाने की सलाह दी गई है। रफ कार्य के लिए पेन और पेपर परीक्षा हॉल में दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को नोज पिन, कंगन, झुमके, चार्म्स, कड़ा आदि वस्तुओं को पहनने की अनुमति नहीं होगी।

विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देशों को देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी