RBSE 10th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं की बची बोर्ड परीक्षाएं आज से, 11.86 लाख छात्र देंगे परीक्षाएं कोविड-19 के बीच

RBSE 10th Exams 2020 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से पहले परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद में भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:59 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 08:18 AM (IST)
RBSE 10th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं की बची बोर्ड परीक्षाएं आज से, 11.86 लाख छात्र देंगे परीक्षाएं कोविड-19 के बीच
RBSE 10th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं की बची बोर्ड परीक्षाएं आज से, 11.86 लाख छात्र देंगे परीक्षाएं कोविड-19 के बीच

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RBSE 10th Exams 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई) द्वारा आज से कक्षा 10 बची बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 11 लाख 86 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरु होनी है और आज सामाजिक विज्ञान का पेपर आयोजित किया जाना है। इसके बाद कल यानि 30 जून को गणित का पेपर आयोजित किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने आरबीएसई 10वीं परीक्षा 2020 के बचे पेपरों के आयोजन के लिए 6206 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। कक्षा 10 की बची परीक्षाओं की आयोजन 29 और 30 जून 2020 को आयोजन की घोषणा बोर्ड द्वारा पहले ही कर दी गयी थी और परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड सम्बन्धित स्कूल द्वारा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिये गये थे।

इन बातों का रखना होगा ध्यान राजस्थान बोर्ड 10वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं में

राजस्थान बोर्ड ने कोविड-19 के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद में भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। बिना मास्क के छात्रों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्र पर पहुचने वाले प्रत्येक छात्र की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और उनके हाथ सैनिटाइज कराये जाएंगे। परीक्षा भवन के अंदर प्रत्येक छात्र को 6 फीट की दूरी बनाये रखनी होगी। साथ ही, छात्रों के साथ परीक्षा दिलाने लाये अभिभावकों को भी सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों को पालन करना होगा।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज

उच्चतम न्यायालय में राजस्थान बोर्ड की बची परीक्षाओं के आयोजन को रद्द करने के लिए दायर याचिका पर रविवार को हुई अति आवश्यक सुनवाई के दौरान जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस संजीव खन्ना की स्पेशल बेंच ने याचिका को खारिज किया। अवकाश के दिन विशेष बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की सुनवाई के दौरान राजस्थान सरकार के पक्ष को मनीष सिंघवी ने प्रस्तुत किया था।

chat bot
आपका साथी