Rajasthan High Court Postpones Recruitment: जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट समेत अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

Rajasthan High Court Postpones Recruitment राजस्थान हाईकोर्ट ने फिलहाल में चल रही जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट समेत अन्य पदों की भर्ती पर रोक लगा दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 03:27 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 03:27 PM (IST)
Rajasthan High Court Postpones Recruitment: जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट समेत अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक
Rajasthan High Court Postpones Recruitment: जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट समेत अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

Rajasthan High Court Postpones Recruitment: राजस्थान हाईकोर्ट ने फिलहाल में चल रही भर्ती पर रोक लगा दी है। इसके मुताबिक अब जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और जिला न्यायालयों में र्क्लक के पदों पर चल रही वैकेंसी को फिलहाल टाल दिया गया है। कोरोना वायरस की वजह से अब यह भर्तियां स्थगित कर दी गई है। अब यह भर्ती प्रक्रिया 15 अप्रैल के बाद की जाएगी। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रसार की रोकथाम के लिए हुए लॉकडाउन के मद्देनजर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की निर्धारित तारीखें (30 मार्च से शुरू होकर अंतिम तिथि 27 अप्रैल) फिलहाल टाल दिया गया हैं। अब नई तारीखें 15 अप्रैल के बाद घोषित की जाएंगी।

बता दें कि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) ने पहले ही 12 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं टाल दी हैं। इसके मुताबिक 12 अप्रैल को होने वाली लाइब्रेरियन ग्रेड III, 19 अप्रैल को फार्मासिस्ट, 10 मई को होने वाली कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बाद में समाचार पत्रों और बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी