Pune University Exam: कॉलेज परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित, स्टूडेंट्स करें चेक

Pune University Exam सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (Savitribai Phule Pune University) ने कॉलेज परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 02:53 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 03:11 PM (IST)
Pune University Exam: कॉलेज परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित, स्टूडेंट्स करें चेक
Pune University Exam: कॉलेज परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित, स्टूडेंट्स करें चेक

Pune University Exam: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (Savitribai Phule Pune University) ने कॉलेज परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने यूजीसी (University Grants Commission) के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। इसके तहत पुणे विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में कॉलेज परीक्षाओं के लिए आवेदन को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यूजीसी की गाइडलाइन और महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णय को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय आवेदन प्रक्रिया से संबंधित पूरा शेड्यूल जल्द जारी करेगा।

बता दें कि आयोग ने कहा है कि कॉलेज जुलाई 2020 में फाइनल ईयर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। यूजीसी ने यह भी सिफारिश की है कि अन्य स्टूडेंट्स को उनके आंतरिक अंकों के आधार पर पदोन्नत किया जाना चाहिए। यूजीसी ने कहा है कि  ऐसा तभी होगा कि अगर परिस्थितियां सामान्य नहीं होती हैं तो कॉलेज ऐसा कर सकते हैं।

देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से तमाम परीक्षाओं के शेड्यूल बदले जा रहे हैं। इनमें कुछ परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया को आगे खिसकाया जा रहा है वहीं तो कुछ परीक्षाओं को फिलहाल अगली सूचना तक के लिए टाल दिया है। इसके अलावा पहली बार बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं। कोरोना वायरस के संकट की वजह से आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड ने भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं टाल दी थीं। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन खुलने के बाद यह परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इस संबंध में बोर्ड पूरा प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी कोई स्थिति साफ नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी