DDC Group C Exam 2021: 7 मार्च को होने वाली ग्रुप सी परीक्षा स्थगित, आज जारी होना था एडमिट कार्ड, दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती अपडेट

DDC Group C Exam 2021 दिल्ली के जिला न्यायालयों में प्यून अर्दली डाक प्यून चौकीदार स्वीपर सफाई कर्मचारी और प्रॉसेस सर्वर पदों के लिए मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (एमसीक्यू) टेस्ट का आयोजन लिए 7 मार्च 2021 को किया जाना था।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:23 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:59 PM (IST)
DDC Group C Exam 2021: 7 मार्च को होने वाली ग्रुप सी परीक्षा स्थगित, आज जारी होना था एडमिट कार्ड, दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती अपडेट
ग्रुप सी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाने का इंतजार उम्मीदवार कर रहे थे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi District Courts (DDC) Group C Exam 2021: दिल्ली के जिला न्यायालयों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए 7 मार्च 2021 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्स ग्रुप सी के अंतर्गत प्यून, अर्दली, डाक प्यून, चौकीदार, स्वीपर, सफाई कर्मचारी और प्रॉसेस सर्वर पदों के लिए मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (एमसीक्यू) टेस्ट का आयोजन किया जाना था। दूसरी तरफ, डीडीसी ग्रुप सी टेस्ट 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाने का इंतजार इन पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार कर रहे थे।

परीक्षा स्थगित की सूचना आज

इस रविवार को प्रस्तावित दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ग्रुप सी भर्ती परीक्षा 2021 को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित अपडेट उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे जा रहे हैं। इन अपडेट्स के अनुसार ग्रुप सी एमसीक्यू टेस्ट के लिए नई परीक्षा तिथि के अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, delhicourts.nic.in पर जल्द ही जारी किये जाएंगे, इसलिए उम्मीदवार वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

बता दें कि दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायालयों और पारिवारिक न्यायालयों में प्यून, अर्दली, डाक प्यून, चौकीदार, स्वीपर, सफाई कर्मचारी और प्रॉसेस सर्वर के कुल 417 रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हुई थी और उम्मीदवारों 21 फरवरी 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट किया था। इसके बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा आयोजन 28 फरवरी और 7 मार्च को किया जाना प्रस्तावित था। हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 फरवरी को आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने का कथित मामला सामने आया था। माना जा रहा है कि इसी के चलते 7 मार्च की परीक्षा को स्थगित किये जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - DDC Recruitment 2021: दिल्ली जिला न्यायालयों में निकली 417 ग्रुप सी पदों की भर्ती; चपरासी, सफाई कर्मचारी और अन्य पद

chat bot
आपका साथी