MP Board Result 2019 Dates: 15 मई को 12वीं और 18 मई को 10वीं का आएगा रिजल्‍ट

MP Board Result 2019 Dates मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) के ऑफिशियल्‍स ने कहा है कि 15 मई को 12वीं और 18 मई को 10वीं का रिजल्‍ट जारी किया जाएगा।

By Rizwan MohammadEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 11:57 AM (IST)
MP Board Result 2019 Dates: 15 मई को 12वीं और 18 मई को 10वीं का आएगा रिजल्‍ट
MP Board Result 2019 Dates: 15 मई को 12वीं और 18 मई को 10वीं का आएगा रिजल्‍ट

नई दिल्ली, जेएनएन। मध्य प्रदेश बोर्ड एग्‍जाम का रिजल्‍ट इसी महीने जारी किया जाएगा। मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) के ऑफिशियल्‍स की ओर से कहा गया है कि 15 मई को 12वीं और 18 मई को 10वीं के रिजल्‍ट जारी किए जा सकते हैं। परीक्षार्थी अपने MP Board 2019 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और NIC द्वारा होस्ट किए गए ऑफिशियल रिजल्ट पार्टनर वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।

मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से रिजल्‍ट जारी करने की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक MPBSE के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि मध्‍य प्रदेश बोर्ड के परिणाम इसी माह घोषित कर दिए जाएंगे। अधिकारी के हवाले से आई रिपोर्ट्स के तहत मध्‍य प्रदेश बोर्ड के 12वीं के रिजल्‍ट 15 मई को आएंगे, जबकि मध्‍य प्रदेश बोर्ड के 10वीं के परिणामों की घोषणा 18 मई को की जाएगी।

मध्य प्रदेश बोर्ड ने पूरे राज्‍य में 7 हजार से ज्यादा सेंटर पर पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन कराया था। 12वीं की परीक्षा 3 मार्च को शुरू हुई जोकि 2 अप्रैल को खत्‍म हुई थी। इसके अलावा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थी। आंकड़ों के मुताबिक 10वीं और 12वीं में कुल 18,66,639 परीक्षार्थी एग्‍जाम में बैठे थे।

बता दें कि 10वीं और 12वीं के परिणाम आने के बाद मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल MPSOS कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए 'रुक जाना नहीं' परीक्षा का आयोजन करेगा। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए होगी जो बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन इसे क्लियर नहीं कर सके। इस परीक्षा का रिजल्‍ट जुलाई 2019 में ओपन स्कूल द्वारा घोषित किए जाएंगे।

MP Board Result 2019 इस तरह देखें
- मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर MP Board Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगइन करने के लिए रोल नंबर व अन्य जानकारियां भरें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

chat bot
आपका साथी